शाहजहांपुर (उप्र), 11 नवंबर शाहजहांपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में दीपावली के दिन भी एमबीबीएस छात्रों का दाखिला करने का आदेश मिलने के बाद चिकित्सक काली पट्टी बांधकर इसका विरोध कर रहे हैं।
राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडे ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा अपर महानिदेशक ने यहां सात नवंबर को भेजे पत्र में आदेश दिया है कि इस बार दीपावली के दिन 14 नवंबर को भी रोजाना की तरह सुबह नौ से शाम छह बजे तक छात्रों का दाखिला किया जाए।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों ने एक स्वर में इसका विरोध किया है और वे काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को सभी संकाय सदस्यों ने हस्ताक्षर करके प्राचार्य के माध्यम से एक पत्र भेजकर आदेश वापस लेने का आग्रह किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।