MCD Results: AAP ने 106 सीटें जीतीं और 26 पर आगे, बीजेपी ने 84 पर जीत हासिल की और 20 सीटों पर आगे, जानें कांग्रेस का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 7, 2022 12:51 PM2022-12-07T12:51:12+5:302022-12-07T12:52:31+5:30

MCD Results: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को चुनाव हुआ था, जिसमें 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी।

MCD Results 2022 delhi AAP wins 106 seats and leads on 26, BJP wins 84 seats and leads on 20 seats Congress wins 5, leads on 5  | MCD Results: AAP ने 106 सीटें जीतीं और 26 पर आगे, बीजेपी ने 84 पर जीत हासिल की और 20 सीटों पर आगे, जानें कांग्रेस का हाल

एमसीडी चुनाव में 50.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। 

Highlightsएमसीडी चुनाव में 50.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। बीजेपी ने 84 सीटों पर जीत हासिल की और 20 सीटों पर आगे चल रही है।कांग्रेस ने 5 पर जीत हासिल की और 5 पर आगे हैं।

MCD Results: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों की मतगणना जारी है। 15 साल बाद भाजपा के हाथ से कुर्सी खिसकती दिख रही है। AAP ने 106 सीट पर जीत दर्ज कर ली और 26 पर आगे हैं। बीजेपी ने 84 सीटों पर जीत हासिल की और 20 सीटों पर आगे चल रही है।

क्योंकि मतगणना जारी है। कांग्रेस ने 5 पर जीत हासिल की और 5 पर आगे हैं और निर्दलीय उम्मीदवार 1 पर जीत दर्ज की और 3 पर आगे हैं। 250 वार्डों के लिए मतगणना जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) 126 के जादुई आंकड़े को पार करती नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी उससे ज्यादा पीछे नहीं है।

राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के मुताबिक, ‘आप’ 106 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 26 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, भाजपा 84 सीटों पर विजयी घोषित की जा चुकी है, जबकि 20 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है। रुझानों के अनुसार, कांग्रेस एमसीडी चुनावों में काफी पीछे चल ही है। पार्टी को केवल 5 सीटों पर जीत प्राप्त हुई है और 5 सीटों पर वह आगे चल रही है।

एमसीडी में कुल 250 वार्ड हैं और बहुमत के लिए 126 वार्ड में जीत जरूरी है। पूर्वोत्तर दिल्ली की सीलमपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शकीला बेगम ने जीत दर्ज की है। दिल्ली में पिछले साल तीनों निगमों का एक बार फिर विलय होने के बाद यह पहला एमसीडी चुनाव था। 2017 के चुनावों में भाजपा ने 270 वार्ड में से 181 पर जीत हासिल की थी, जबकि ‘आप’ के खाते में 48 सीटें गई थीं।

वहीं, कांग्रेस 30 वार्डों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर रही थी। ‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “हम 180 से अधिक सीटों पर विजयी होंगे। हमने अपने कार्यालय को सजा लिया है, हम जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।

भाजपा चुनाव प्रचार के दौरान एमसीडी में अपने 15 साल के कार्यकाल में कोई भी उपलब्धि नहीं गिना पाई है।” वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि चुनाव बाद के सर्वेक्षणों का अनुमान पूरी तरह से गलत था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “15 साल के शासन के बाद भी भाजपा अपने काम के बलबूते अपना वोट प्रतिशत बरकरार रखने में कामयाब रही है।

लोगों को समय से पहले जश्न मनाने से बचना चाहिए।” भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, “15 साल की सत्ता विरोधी लहर के बावजूद हमारा प्रदर्शन बेहतर है। हमने नगर निगमों में दिल्ली के लोगों के कल्याण के लिए काम किया, लेकिन शायद कुछ लोग खुश नहीं हैं। हालांकि, भाजपा के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं है।” दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को चुनाव हुआ था, जिसमें 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी। एमसीडी चुनाव में 50.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। 

Web Title: MCD Results 2022 delhi AAP wins 106 seats and leads on 26, BJP wins 84 seats and leads on 20 seats Congress wins 5, leads on 5 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे