मुंबई की महापौर ने होटल के सामान्य फ्रिज में रखा पाया कोविड टीका, जांच के आदेश

By भाषा | Updated: May 30, 2021 19:03 IST2021-05-30T19:03:14+5:302021-05-30T19:03:14+5:30

Mayor of Mumbai found Kovid vaccine kept in common fridge of hotel | मुंबई की महापौर ने होटल के सामान्य फ्रिज में रखा पाया कोविड टीका, जांच के आदेश

मुंबई की महापौर ने होटल के सामान्य फ्रिज में रखा पाया कोविड टीका, जांच के आदेश

मुंबई, 30 मई मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने रविवार को उपनगर अंधेरी के एक होटल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कोविड-19 टीके की कई खुराकों को एक सामान्य फ्रिज में रखा हुआ पाया, जोकि तय नियमों का उल्लंघन है।

पेडनेकर ने कहा कि फ्रिज में रखी गईं कोवैक्सीन टीके की खुराकें सील थीं और इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

महापौर ने अंधेरी ईस्ट स्थित 'द ललित होटल' का निरीक्षण किया और इस दौरान बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के भी कुछ अधिकारी उनके साथ थे।

बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए पेडनेकर ने कहा कि एक स्थानीय निजी अस्पताल और होटल के बीच करार है, जिसके तहत टीके रखवाए गए थे।

महापौर ने कहा, '' ललित होटल में टीकाकरण किए जाने के संबंध में अस्पताल ने करार किया था, ताकि ऐसे लोगों को टीका लगाने के बाद होटल में ठहराया जा सके जिनके परिवार में कोई देखभाल करने वाला नहीं है। इस होटल में बनाए गए केंद्र में करीब 500 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।''

उन्होंने कहा कि होटल पर आरोप नहीं लगाया जा रहा क्योंकि टीके को कोल्ड स्टोरेज में रखने के नियम का पालन करने की जिम्मेदारी अस्पताल की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mayor of Mumbai found Kovid vaccine kept in common fridge of hotel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे