मायावती ने किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा
By भाषा | Updated: July 17, 2021 16:10 IST2021-07-17T16:10:29+5:302021-07-17T16:10:29+5:30

मायावती ने किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा
लखनऊ, 17 जुलाई बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने किसान आंदोलन को लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा हैं।
उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के आंदोलन को लेकर विभिन्न आशंकाएं व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र नए कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की साजिश और उसकी आड़ में चुनावी राजनीति करना घोर अनुचित।''
मायावती ने कहा, ‘‘सीमावर्ती राज्य पंजाब की सरकार के सामने जो भी चुनौतियां है, उसके प्रति गंभीर होकर केन्द्र का सहयोग लेना तो अनुचित नहीं, लेकिन इसकी आड़ में किसानों के आंदोलन को बदनाम करना एवं चुनावी स्वार्थ की राजनीति को जनता खूब समझती है। कांग्रेस को ऐसा करके कोई लाभ मिलने वाला नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।