मायावती का पीएम मोदी पर तंज-चायवाला से बन गए चौकीदार, देश वाकई बदल रहा है?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2019 11:14 AM2019-03-19T11:14:45+5:302019-03-19T11:31:03+5:30

गौरतलब है कि 2014 में बीजेपी ने 'चायवाला' मुद्दे पर कैम्पेन चलाया था। इसी तर्ज पर 2019 का चुनावी कैम्पेन 'चौकीदार' के इर्द-गिर्द बुना जा रहा है। 

mayawati attacks on pm modi and bjp chowkidar campaign | मायावती का पीएम मोदी पर तंज-चायवाला से बन गए चौकीदार, देश वाकई बदल रहा है?

बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी के चौकीदार कैंपेन पर निशाना साधा है।

बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के चौकीदार अभियान पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विट किया, "सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अन्दाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा आमचुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वे अब इस चुनाव में वोट के लिये ही बड़े तामझाम व शान के साथ अपने आपको चौकीदार घोषित कर रहे हैं। देश वाकई बदल रहा है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने समर्थकों से अपील की कि वे ‘मैं भी चौकीदार’ का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई में अकेले नहीं हैं। पीएम मोदी ने तीन मिनट 45 सेकेंड का एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में पीएम मोदी की उपलब्धियों को गाने के जरिए प्रस्तुत किया गया है और लोगों से उनके साथ जुड़ने की अपील की गई है।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है। उन्होंने रविवार को अपने नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया और अब वो 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' हो गए हैं। इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जेपी नड्डा और अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है।

गौरतलब है कि 2014 में बीजेपी ने 'चायवाला' मुद्दे पर कैम्पेन चलाया था। इसी तर्ज पर 2019 का चुनावी कैम्पेन 'चौकीदार' के इर्द-गिर्द बुना जा रहा है। 

Web Title: mayawati attacks on pm modi and bjp chowkidar campaign