कोलकाता,19 अप्रैल पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,426 नए मामले सामने आए, वहीं 38 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में सामने आए एक दिन में संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण के मामले 6.68 लाख से अधिक हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 10,606 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24घंटे में राज्य भर में 4,608 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
उपचाराधीन मामले 50 हजार से अधिक होने के कारण संक्रमण से ठीक होने की दर गिर कर 90.42 प्रतिशत हो गई है। विभाग ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 53,418 उपचाराधीन मामले हैं, जो काफी बड़ा आंकड़ा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।