Uttarkashi Rescue Operation: पीएम ने सफल उत्तरकाशी बचाव अभियान की सराहना की, कहा- 'बहुत संतुष्टि की बात'

By रुस्तम राणा | Published: November 28, 2023 10:19 PM2023-11-28T22:19:10+5:302023-11-28T22:20:34+5:30

मजदूरों को बाहर निकाले जाने और इलाज के लिए अस्थायी अस्पताल में भेजे जाने के तुरंत बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर कहा और कहा कि यह उनके लिए "बहुत संतुष्टि की बात" है।

'Matter of great satisfaction': PM lauds successful Uttarkashi rescue operation | Uttarkashi Rescue Operation: पीएम ने सफल उत्तरकाशी बचाव अभियान की सराहना की, कहा- 'बहुत संतुष्टि की बात'

Uttarkashi Rescue Operation: पीएम ने सफल उत्तरकाशी बचाव अभियान की सराहना की, कहा- 'बहुत संतुष्टि की बात'

Highlightsएनडीआरएफ की रैट-होल खनन टीमों ने एक सुरंग में भूमिगत फंसे सभी 41 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लियाप्रधानमंत्री ने सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे सभी श्रमिकों को निकालने के बचाव अभियान की सराहना कीपीएम मोदी ने एक्स पर कहा और कहा कि यह उनके लिए "बहुत संतुष्टि की बात" है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे सभी श्रमिकों को निकालने के बचाव अभियान की सराहना की। एनडीआरएफ की रैट-होल खनन टीमों ने एक सुरंग में भूमिगत फंसे सभी 41 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। निकासी प्रक्रिया के दौरान, एक घंटे से भी कम समय में सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। मजदूरों को बाहर निकाले जाने और इलाज के लिए अस्थायी अस्पताल में भेजे जाने के तुरंत बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर कहा और कहा कि यह उनके लिए "बहुत संतुष्टि की बात" है।

उन्होंने लिखा, "उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।"

पीएम मोदी, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं, ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन किया और उन्हें सफल निकासी के लिए बधाई दी। सीएम से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने श्रमिकों के स्वास्थ्य और उन्हें मिल रहे इलाज के बारे में भी जानकारी ली। आपको बता दें कि चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिससे उसमें ये श्रमिक फंस गए थे। पूरा देश इनकी सलामती की दुआ मांग रहा था। 

Web Title: 'Matter of great satisfaction': PM lauds successful Uttarkashi rescue operation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे