मथुरा नगर निगम ने चलाया ‘बंदर पकड़ो’ अभियान, पहले ही दिन 85 बंदर पकड़े गये

By भाषा | Updated: September 2, 2021 15:27 IST2021-09-02T15:27:17+5:302021-09-02T15:27:17+5:30

Mathura Municipal Corporation launched 'Monkey Catch' campaign, 85 monkeys were caught on the very first day | मथुरा नगर निगम ने चलाया ‘बंदर पकड़ो’ अभियान, पहले ही दिन 85 बंदर पकड़े गये

मथुरा नगर निगम ने चलाया ‘बंदर पकड़ो’ अभियान, पहले ही दिन 85 बंदर पकड़े गये

उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृन्दावन के स्थानीय नागरिकों एवं सैलानियों को बंदरों से आ रही समस्याओं को देखते हुये नगर निगम ने बंदरों को पकड़ने के लिये अभियान चलाया है और पहले ही दिन 85 बंदरों को पकड़ा गया । गौरतलब है कि जिले में बंदरों द्वारा धक्का दिए जाने तथा बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों आदि पर हमला किए जाने से कई लोगों की मौत हो चुकी है । नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बंदरों की हरकतों को देखते हुये लोगों की मांग पर निगम के अधिकारियों ने बंदरों को पकड़ने और फिर उन्हें शहरी क्षेत्र से दूर ले जाकर वन क्षेत्र में छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में टेंडर निकाला गया और सबसे कम बोली लगाने वाले ठेकेदार को इसे पकड़ने का ठेका दिया गया । इस क्रम में बुधवार से बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरु कर दिया। उन्होंने बताया कि सुबह से शाम तक चले इस अभियान सात दर्जन बंदरों को पिंजरों में बंद कर लिया गया। अधिकारी ने बताया, पहले चरण में करीब दो हजार बंदरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने का इरादा किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura Municipal Corporation launched 'Monkey Catch' campaign, 85 monkeys were caught on the very first day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे