Mathura Loksabha Chunav 2024: हेमा मालिनी की जगह मथुरा से चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 3, 2023 17:07 IST2023-11-03T17:01:28+5:302023-11-03T17:07:41+5:30
कंगना से जब मीडिया द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की कृपा रही तो चुनाव लड़ेंगी। श्री कृष्ण का नाम लेने का संकेत माना जा रहा है कि कंगना मथुरा से दो बार भाजपा की टिकट पर सांसद रही बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जगह पर चुनाव लड़ सकती हैं

photo credit- twitter
Mathura Loksabha Chunav 2024: राष्टीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री कंगना रनौत साल 2024 में लोकसभा चुनाव लडेंगी। कंगना ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं। उनसे जब मीडिया द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की कृपा रही तो चुनाव लड़ेंगे। श्री कृष्ण का नाम लेने का संकेत माना जा रहा है कि कंगना मथुरा से दो बार भाजपा की टिकट पर सांसद रही बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जगह पर चुनाव लड़ सकती हैं।
"श्री कृष्ण की कृपा रही तो लड़ेंगे।"
— News Tak (@newstakofficial) November 3, 2023
द्वारका पहुंचीं कंगना रनौत ने दे दिया बड़ा हिंट, 2024 में लड़ेंगी लोकसभा चुनाव?#Dwarka#Gujarat#KanganaRanaut#LoksabhaElection2024 | @KanganaTeampic.twitter.com/6770oEY5sX
कंगना आज सुबह भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए यहां आई थीं। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तब कंगना ने कहा, “श्री कृष्ण की कृपा रही तो लड़ेंगे।” उन्होंने “600 वर्षों के संघर्ष के बाद” अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को संभव बनाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रशंसा की।
आज बाबा सोमनाथ जी के दर्शन किए, साथ ही स्थानीय कर्मचारियों के सहयोग से सोमनाथ के राम मंदिर में जाना हुआ, वहाँ राम नाम की पुस्तक में राम जी का नाम लिखा, उसके बाद श्री कृष्ण मोक्ष भूमि के दर्शन किए।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 3, 2023
सोमनाथ जी के बहुत निकट वो स्थान है जहां श्री कृष्ण जी के पैरों मैं बाण लगा था।
वहीं… pic.twitter.com/OTSHj3kjgI
अभिनेत्री ने कहा, “भाजपा सरकार के प्रयासों से हम भारतीयों को 600 वर्षों के संघर्ष के बाद यह दिन देखने को मिला है। हम बड़े धूमधाम के साथ मंदिर की स्थापना करेंगे। सनातन धर्म का ध्वज पूरे विश्व में फहराया जाना चाहिए।” अपनी हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजस’ में कंगना वायुसेना के पायलट का किरदार निभा रही हैं। कंगना ने सरकार से तीर्थयात्रियों को समुद्र के नीचे डूबे प्राचीन द्वारका शहर के अवशेषों को देखने की अनुमति देने के लिए उपाय करने का भी आग्रह किया।
कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूँ, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहाँ की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 2, 2023
मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई।
हे… pic.twitter.com/MUOy9KmyTI
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा कहती हूं कि द्वारका एक दिव्य नगरी है। यहां सब कुछ अद्भुत है। द्वारिकाधीश कण-कण में विद्यमान हैं। जब हम उन्हें देखते हैं तो मैं धन्य हो जाती हूं। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जितना संभव हो सके, यहां आकर भगवान के दर्शन कर सकूं। जब भी मुझे काम से थोड़ी फुर्सत मिलती है, मैं आ जाती हूं।” उन्होंने कहा, “पानी में डूबी द्वारका नगरी को ऊपर से भी देखा जा सकता है। मैं चाहूंगी कि सरकार ऐसी सुविधा दे कि लोग पानी के अंदर जाकर अवशेषों को देख सकें। मेरे लिए कृष्ण की नगरी स्वर्ग के समान है। कंगना ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में भी बात की, जिनमें उनके द्वारा निर्देशित और निर्मित “इमरजेंसी” और “तनु वेड्स मनु पार्ट 3” शामिल है।