मुंबई में आवासीय इमारत में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: June 4, 2021 15:06 IST2021-06-04T15:06:35+5:302021-06-04T15:06:35+5:30

Massive fire breaks out in residential building in Mumbai, no casualties | मुंबई में आवासीय इमारत में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में आवासीय इमारत में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई, चार जून मुंबई के पश्चिमी उपनगर ओशिवारा में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गयी। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। आग छह मंजिला आशियाना टावर के एक हिस्से में सुबह आठ बजे लगी थी और इसके प्रथम तल पर फैल गयी।

एक स्थानीय पार्षद ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि सीएनजी फिलिंग स्टेशन इमारत के पास में स्थित है।

अधिकारी ने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियों और टैंकरों को आग बुझाने के काम में लगाया गया और लगभग चार घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

दमकल अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन स्थानीय निवासियों को संदेह है कि इसका कारण शार्ट सर्किट था।

स्थानीय पार्षद राजू पेडनेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि आग लगने से पहले इमारत के निवासियों ने कुछ तेज आवाज सुनी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘एक सीएनजी पंप इमारत और एक स्कूल के बीच स्थित है। यदि आग यहां तक फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Massive fire breaks out in residential building in Mumbai, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे