नयी दिल्ली, 17 दिसंबर उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित एक जूता फैक्टरी में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना अपराह्न दो बजकर 27 मिनट पर मिली, जिसके बाद के आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के 30 वाहनों को मौके पर रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि बेसमेंट और भूतल को मिलाकर फैक्टरी चार मंजिला है। अबतक किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।