तेजी से धरती के पास आ रहा है 'तबाही का देवता', वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

By स्वाति सिंह | Published: October 28, 2020 02:40 PM2020-10-28T14:40:22+5:302020-10-28T14:40:22+5:30

यह ऐस्‍टरॉइड करीब 1000 फुट चौड़ा है और इसका असर 88 करोड़ टन TNT के विस्‍फोट के बराबर होगा। अपोफिस ऐस्‍टरॉइड की खोज एरिजोना की वेधशाला ने 19 जून, 2004 को की थी। इसके बाद से इस ऐस्‍टरॉइड पर वैज्ञानिकों की नजर है।

Massive asteroid Apophis-'God of Chaos', gains speed as it travels towards Earth | तेजी से धरती के पास आ रहा है 'तबाही का देवता', वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

तेजी से धरती के पास आ रहा है 'तबाही का देवता', वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Highlightsवैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ‘तबाही का देवता’ कहा जाने वाले विशाल ऐस्टरॉयड तेज रफ्तार पकड़ रहा है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह पृथ्‍वी के कक्षा की ओर बढ़ रहा है।

अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ‘तबाही का देवता’ कहा जाने वाले विशाल ऐस्टरॉयड तेज रफ्तार पकड़ रहा है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह पृथ्‍वी के कक्षा की ओर बढ़ रहा है। उनका कहना है कि अगले 48 सालों में यह महाविनाशक ऐस्टरॉयड पृथ्‍वी से टकरा सकता है।

वहीं, इस बात की पुष्टि हवाई विश्‍वविद्यालय के खगोलविदों ने भी की है। उन्होंने कहा है कि यह विशाल ऐस्टरॉयड अपोफिस गति पकड़ रहा है। इसके टकराने पर 88 करोड़ टन TNT के बराबर असर होगा। वैज्ञानिकों ने दावा है कि यह ऐस्टरॉयड 12 अप्रैल 2068 को पृथ्‍वी से टकरा सकता है। 

इसके टकराने से पृथ्‍वी पर महाविनाश आ सकता है। यह ऐस्‍टरॉइड करीब 1000 फुट चौड़ा है और इसका असर 88 करोड़ टन TNT के विस्‍फोट के बराबर होगा। अपोफिस ऐस्‍टरॉइड की खोज एरिजोना की वेधशाला ने 19 जून, 2004 को की थी। इसके बाद से इस ऐस्‍टरॉइड पर वैज्ञानिकों की नजर है।

Web Title: Massive asteroid Apophis-'God of Chaos', gains speed as it travels towards Earth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NASAनासा