प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बिहार में बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जायेगा : नीतीश
By भाषा | Updated: September 14, 2021 01:15 IST2021-09-14T01:15:23+5:302021-09-14T01:15:23+5:30

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बिहार में बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जायेगा : नीतीश
पटना, 13 सितंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राज्य में बड़े पैमाने पर कोविड-19 रोधी टीकाकरण किया जायेगा।
‘‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश ने कहा, ‘‘17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बिहार में बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जायेगा। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।’’
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की आशंका है, ऐसे में सबको सचेत रहना होगा। कोरोना के साथ ही दूसरी अन्य बीमारियों को लेकर भी सबको अलर्ट रहने की जरूरत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।