रैलियों एवं मतदान केंद्रों में मास्क अनिवार्य हो: बंगाल के चिकित्सकों ने सीईसी से कहा

By भाषा | Updated: March 19, 2021 22:04 IST2021-03-19T22:04:17+5:302021-03-19T22:04:17+5:30

Masks should be mandatory in rallies and polling stations: Bengal physicians told CEC | रैलियों एवं मतदान केंद्रों में मास्क अनिवार्य हो: बंगाल के चिकित्सकों ने सीईसी से कहा

रैलियों एवं मतदान केंद्रों में मास्क अनिवार्य हो: बंगाल के चिकित्सकों ने सीईसी से कहा

कोलकाता, 19 मार्च पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों के एक संयुक्त मंच ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कोविड-19 के बढ़ते मामलों और राज्य में राजनीतिक रैलियों में सुरक्षा प्रोटोकॉल के ‘‘पूरी तरह से गायब’’ होने पर चिंता जतायी।

चिकित्सकों ने कोविड-19 अस्पतालों में बिस्तर के साथ ही राज्य में नि: शुल्क वेंटिलेटर की अनुपलब्धता का भी उल्लेख किया।

डॉ. हीरालाल कोनार और डॉ. पुण्यब्रत गुन ने ‘ज्वाइंट प्लेटफार्म आफ डाक्टर्स’ की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा, ‘‘पिछले सात दिनों से पश्चिम बंगाल में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। कई रोगियों के शरीर में कोविड-19 के नये प्रकार पाये गए हैं।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि नियमित रूप से की जाने वाली जांच की संख्या पहले की तुलना में बहुत कम है।’’

‘ज्वाइंट प्लेटफार्म आफ डाक्टर्स’ में 30,000 से अधिक डॉक्टर हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 39,726 नए मामले सामने आये जो कि इस साल एक दिन में अभी तक सामने आये मामलों की सबसे बड़ी संख्या है।

चिकित्सकों ने कहा, ‘‘कई रोगियों को अब एक बार फिर कोविड आईसीयू में भर्ती किया जा रहा है और बिस्तर और साथ ही नि: शुल्क वेंटिलेटर की कमी है ... जहां दूसरी लहर की शुरुआत के बारे में निश्चितता के साथ कोई निष्कर्ष निकालना संभव नहीं है, यह प्रवृत्ति काफी चिंताजनक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में आगामी चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों की रैलियों और बैठकों के आयोजन में सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरी तरह से गायब हो गए हैं।’’

डॉक्टरों ने पत्र में कहा, ‘‘राज्य में 10 करोड़ लोगों में से अभी तक केवल 20.3 लाख लोगों को ही टीका लगाया गया है।’’

उन्होंने चुनाव आयोग से यह सुनिश्चित करने को कहा कि चुनावी रैलियों और मतदान केंद्रों में मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए।

डॉक्टरों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के लिए रोजाना कम से कम 30,000 नमूनों की जांच की जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Masks should be mandatory in rallies and polling stations: Bengal physicians told CEC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे