नकाबपोश लुटेरों ने बैंक से 40 लाख रुपये लूटे

By भाषा | Updated: April 3, 2021 23:22 IST2021-04-03T23:22:28+5:302021-04-03T23:22:28+5:30

Masked robbers rob 40 lakh rupees from bank | नकाबपोश लुटेरों ने बैंक से 40 लाख रुपये लूटे

नकाबपोश लुटेरों ने बैंक से 40 लाख रुपये लूटे

जयपुर, तीन अप्रैल राजस्थान के निंबाहेड़ा शहर में नकाबपोश लुटेरों ने शनिवार को एक निजी बैंक से 40 लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस के अनुसार यह लूट चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में एक्सिस बैंक की शाखा में हुई। पांच नकाबपोश लुटेरे बैंक में घुसे और कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर धमकाकर राशि लूटकर ले गए।

चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा,‘‘ लगभग 40 लाख रुपये की लूट हुई है। राशि इससे अधिक भी हो सकती है। बैंक द्वारा सत्यापन के बाद ही सही राशि का पता चल सकेगा।'

उन्होंने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। लुटेरों को रोकने की कोशिश करने वाले बैंक के एक कर्मचारी पर उन्होंने हमला भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Masked robbers rob 40 lakh rupees from bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे