नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मी से 23 हजार रुपये लूटे

By भाषा | Updated: February 21, 2021 14:18 IST2021-02-21T14:18:55+5:302021-02-21T14:18:55+5:30

Masked robbers rob 23 thousand rupees from petrol pump personnel at gunpoint | नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मी से 23 हजार रुपये लूटे

नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मी से 23 हजार रुपये लूटे

जयपुर, 21 फरवरी जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में बीती रात एक पेट्रोल पंप पर चार अज्ञात नकाबपोश लुटरों ने बंदूक की नोक पर पेट्रोल आपूर्ति करने वाले युवक से 23 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये।

पुलिस ने रविवार को बताया कि मानसरोवर स्थित एक पेट्रोल पंप पर शनिवार आधी रात को दो अलग अलग दुपहिया वाहनों से आये चार नकाबपोश लुटेरों में से एक ने बंदूक की नोक पर पेट्रोल आपूर्ति करने वाले एक युवक से एकत्रित धन राशि का बैग सौंपने को कहा।

उन्होंने बताया कि पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर स्थापित सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया। पुलिस ने उसके आधार पर मामला दर्ज किया है।

मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालित करने वाले की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक लुटेरे 23 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Masked robbers rob 23 thousand rupees from petrol pump personnel at gunpoint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे