नकाबपोश बंदूकधारियों ने बैंक लूटा
By भाषा | Updated: March 16, 2021 21:10 IST2021-03-16T21:10:25+5:302021-03-16T21:10:25+5:30

नकाबपोश बंदूकधारियों ने बैंक लूटा
श्रीनगर, 16 मार्च नकाबपोश बंदूकधारियों ने श्रीनगर के परीमपोरा इलाके में जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक में मंगलवार को घुसकर नकदी लेकर फरार हो गये ।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब सवा एक बजे परीमपोरा के मुजगुंड में स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में तीन नकाबपोश बंदूकधारी घुसे और 3.5 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।
शुरुआती जांच से संकेत मिल रहा है कि लुटेरों ने लूट को अंजाम देने के लिए शायद नकली पिस्तौल का इस्तेमाल किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।