मराठा कार्यकर्ताओं ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: May 9, 2021 17:59 IST2021-05-09T17:59:17+5:302021-05-09T17:59:17+5:30

Maratha activists protest against Supreme Court verdict | मराठा कार्यकर्ताओं ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया

मराठा कार्यकर्ताओं ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया

ठाणे, नौ मई महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दीवा में मराठा कार्यकर्ताओं ने उच्चतम न्यायालय द्वारा समुदाय को शिक्षण संस्थाओं और नौकरियों में आरक्षण देने के कानून को रद्द किए जाने के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किया।

छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर भारतीय मराठा संघ (बीएमएस) के करीब एक दर्जन पदाधिकारियों ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में सिर मुंडवाया और पोस्टर बैनर दिखाए।

इस मौके पर बीएमएस नेताओं ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के नेताओं और विपक्षी नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने मराठा समुदाय को मझधार में छोड़ दिया है।

उन्होंने धमकी दी कि समुदाय के लोग आरक्षण के लिए सड़कों पर उतरेंगे और कहा कि वे सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को चलने नहीं देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maratha activists protest against Supreme Court verdict

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे