हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश के कारण एटीएम संग बह गए कई मकान और कारें, भूस्खलन से कई घर हुए बर्बाद, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: July 9, 2023 07:19 PM2023-07-09T19:19:50+5:302023-07-09T19:28:32+5:30

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए एचपी ट्रैफिक टूरिस्ट और रेलवे पुलिस ने ट्वीट किया है और लिखा है कि "भारी बारिश और उसके बाद भूस्खलन और जलभराव के कारण शिमला-कालका हेरिटेज रेल ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही आज रद्द कर दी गई है।"

Many houses cars washed away along ATMs due to Himachal Pradesh heavy rains houses destroyed due landslides video | हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश के कारण एटीएम संग बह गए कई मकान और कारें, भूस्खलन से कई घर हुए बर्बाद, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter@Gagan4344

Highlightsभारी बारिश और भूस्खलन ने हिमाचल प्रदेश में खूब तबाही मचा रही है। हिमाचल प्रदेश के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वीडियो में एटीएम, मकान और कारों को बहते हुए देखा जा सकता है।

Viral Video:  रविवार को हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर देखने को मिला है। केवल बारिश ही नहीं बल्कि भूस्खलन की भी घटनाएं सामने आई है जिस कारण यातायात पर भी काफी असर पड़ा है। 
राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भयानक वीडियो देखने को मिले है। 

जारी वीडियो में यह देखने को मिला है भारी बारिश के कारण कई मकान बह गए है साथ में कुछ गाड़ियों को भी तेज रफ्तार पानी में बहते हुए देखा गया है। राज्य में मौसम के हालात को देखते हुए एचपी ट्रैफिक, टूरिस्ट और रेलवे पुलिस ने ट्वीट किया है और लिखा है कि "भारी बारिश और उसके बाद भूस्खलन और जलभराव के कारण शिमला-कालका हेरिटेज रेल ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही आज रद्द कर दी गई है।"

क्या दिखा है वीडियो में 

सोशल मीडिया पर जारी कई वीडियो में हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन की भयानक तस्वीरें देखने को मिली है। जारी एक वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक रोड पर कुछ मकान था और उसमें एक एटीएम भी था। ऐसे में बारिश के तेज बहाव के कारण मकान के साथ एटीएम भी बह गया है। यही नहीं मनाली में गुरुद्वारा मणिकरण साहिब के परिसर में भी पानी घुस गया है और भारी प्रभाव के कारण गुरुद्वारे का मुख्य द्वार भी डूब गया है। 

यही नहीं एक दूसरे वीडियो में यह देखने को मिला है कि मनाली के ब्यास नदी के तट पर खड़ी कई पर्यटकों की गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गई है। इसके अलावा भूस्खलन के कारण कई घर भी तबाह और बर्बाद होते दिख रहे है। 

बारिश और भूस्खलन से राज्य के कई इलाके प्रभावित

बता दें कि एक तरफ जहां भारी बारिश के कारण यातायात पर बुरा असर पड़ा है वहीं दूसरी और भूस्खलन के बाद मनाली-चंडीगढ़ हाईवे बंद होने की खबरें सामने आई है। यही नहीं शिमला जिले के कोटगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिसके परिणामस्वरूप एक घर ढह गया जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई है। 

पिछले 36 घंटों में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने राज्य भर में तेरह भूस्खलन और नौ अचानक बाढ़ की सूचना दी है। रात भर हुई भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में उफनती ब्यास नदी के किनारे भूस्खलन के कारण मंडी और कुल्लू के बीच चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। 

कालका-शिमला रेलवे मार्ग भी प्रभावित

मंडी जिले के पंडोह के पास भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी नुकसान पहुंचा है जिससे प्रभावित क्षेत्र में सैकड़ों वाहन फंस गए है। हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर भारी बारिश के कारण कोटी और सनवारा रेलवे स्टेशनों के बीच सुरंग नंबर 10 पर रेलवे ट्रैक भी बंद कर दिया गया है।
 

Web Title: Many houses cars washed away along ATMs due to Himachal Pradesh heavy rains houses destroyed due landslides video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे