जून महीने में बारिश को तरसे राजस्थान के अनेक जिले

By भाषा | Updated: July 1, 2021 14:42 IST2021-07-01T14:42:15+5:302021-07-01T14:42:15+5:30

Many districts of Rajasthan craved for rain in the month of June | जून महीने में बारिश को तरसे राजस्थान के अनेक जिले

जून महीने में बारिश को तरसे राजस्थान के अनेक जिले

जयपुर, एक जुलाई मानसून की आहट के बीच राजस्थान में जून महीने में औसत बारिश भले ही सामान्य से अधिक रही हो लेकिन राज्य के अनेक जिले इससे वंचित रहे। राज्य के कुल 33 में से 19 जिलों में इस दौरान बारिश सामान्य से कम रही।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक जून से 30 जून के दौरान समूचे राजस्थान में समग्र रूप से 53.1 मिमी. बारिश हुई जो इस दौरान होने वाली 50.1 मिमी. बारिश से छह प्रतिशत अधिक है।

मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान राज्य के विशेषकर पूर्वी राजस्थान के अनेक जिलों में बारिश सामान्य नहीं हुई। पूर्वी राजस्थान में सामान्य 66.7 मिमी की तुलना में वास्तविक बारिश 56.7 मिमी हुई जो 15 प्रतिशत की कमी दिखाती है। मजेदार बात यह है कि पश्चिमी राजस्थान जहां इस दौरान अपेक्षाकृत कम बारिश होती है वहां अबकी बार मौसम अच्छा रहा है। जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर व चुरू जैसे जिलों वाले पश्चिमी राजस्थान में इस दौरान 50.2 मिमी बारिश हुई जो 36.9 मिमी सामान्य बारिश की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने के इस दौरान जिन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है उनमें जयपुर, झुंझुनू, कोटा, टोंक, बारां, सिरोही, सीकर, सवाई माधोपुर, बूंदी व भरतपुर सहित 19 जिले शामिल हैं। इनमें बूंदी में सामान्य से 60 प्रतिशत, अलवर में सामान्य से 58 प्रतिशत व कोटा जिले में सामान्य से 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी चार पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा क्योंकि लगभग दो सप्ताह पहले राजस्थान में दस्तक देने वाला मानसून पिछले 11 दिन से एक ही जगह ठहरा है तथा इसके पांच छह दिन और आगे बढ़ने की संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा कि मानसून की उत्तरी सीमा आज बृहस्पतिवार को भी बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजर रही है, यानी यह पिछले ग्यारह दिनों से स्थिर है। आगामी पांच- छ दिन राज्य में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने 18 जून को राज्य के दक्षिण पूर्वी हिस्से से राजस्थान में दस्तक दी थी।

वहीं मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं लू हीटवेव चलने की संभावना जताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many districts of Rajasthan craved for rain in the month of June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे