दुनिया के कई शहरों में मुफ्त है पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस, दिल्ली बनेगा भारत का पहला शहर!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 3, 2019 16:02 IST2019-06-03T16:02:56+5:302019-06-03T16:02:56+5:30

इस योजना के लागू होने के बाद दिल्ली भारत का ऐसा पहला शहर होगा, जहां महिलाओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री रहेगा।

Many cities in the world have free public transport service, Delhi will become India's first city! | दुनिया के कई शहरों में मुफ्त है पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस, दिल्ली बनेगा भारत का पहला शहर!

दुनिया के कई शहरों में मुफ्त है पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस, दिल्ली बनेगा भारत का पहला शहर!

Highlightsजल्द ही दिल्ली में महिलाएं बस और मेट्रो में मुफ्त सफर कर सकेंगी।इस पूरी योजना को लागू होने में 2-3 महीने का वक्त लगेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। जल्द ही दिल्ली में महिलाएं बस और मेट्रो में मुफ्त सफर कर सकेंगी। केजरीवाल ने कहा कि सरकार की ओर से ये सब्सिडी थोपी नहीं जाएगी। जो सक्षम महिलाएं हैं, वह टिकट के साथ यात्रा कर सकती हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस पूरी योजना को लागू होने में 2-3 महीने का वक्त लगेगा। दिल्ली के सीएम से जब इस योजना के लिए होनेवाले खर्च का ब्यौरा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर बचे हुए 6-7 महीने में 700 से 800 करोड़ तक का खर्च आएगा।

इस योजना के लागू होने के बाद दिल्ली भारत का ऐसा पहला शहर होगा, जहां महिलाओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री रहेगा। गौरतलब है कि दुनिया के कई शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह फ्री कर दिया गया है। लग्जमबर्ग दुनिया का पहला ऐसा देश है, जो पूरी तरह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को फ्री करने की तैयारी कर रहा है।

यूपी में बुजुर्ग महिलाओं के लिए मुफ्त सेवा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 60 साल से ऊपर की बुजुर्ग महिलाओं को परिवहन निगम की बस में फ्री सफर की सौगात दे चुकी है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में स्वतंत्रता सेना, पुरस्कृत शिक्षक की तरह बुजुर्ग महिलाएं भी बस पर निःशुल्क सफर कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र बनवाना होता है।

कर्नाटक में छात्रों को मुफ्त बस सेवा

इससे पहले कर्नाटक सरकार ने राज्य के सभी छात्रों के लिए 'फ्री बस पास' स्कीम की घोषणा कर चुकी है। यह सुविधा प्राइमरी से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन के तक के छात्रों के लिए लागू है। परिवहन विभाग के अनुमान के मुताबिक 2017-18 के दौरान करीब 20 लाख छात्रों को इस स्कीम का फायदा मिला है।

दुनिया के कई शहरों में मुफ्त है पब्लिक ट्रांसपोर्ट

दुनिया के कई शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट मुफ्त कर दिया गया है। इनमें मेलबर्न, पर्थ समेत ऑस्ट्रेलिया के चार शहर, होलांब्रा समेत ब्राजील के दर्जनों शहर, विनेपग समेत कनाडा के चार शहर, चीन के दो शहर, इंग्लैंड के कुछ शहर, पोलैंड, स्वीडन, थाइलैंड और यूएसए के कई ऐसे शहर हैं जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह मुफ्त कर दिया गया है। (सोर्स- https://freepublictransport.info/)

Web Title: Many cities in the world have free public transport service, Delhi will become India's first city!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे