मुंबई, 12 मार्च कोविड-19 जांच में अभिनेता मनोज वाजपेयी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह घर पर पृथक-वास कर रहे हैं। वाजपेयी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा कि अभिनेता ने पिछले महीने कानू बहल निर्देशित फिल्म ''डिस्पैच'' की शूटिंग शुरू की थी। बहल के संक्रमित पाए जाने के बाद वाजपेयी की कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
51 वर्षीय अभिनेता के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, '' मनोज वाजपेयी उपचाराधीन हैं और उनकी सेहत में सुधार है। वह घर में ही पृथक-वास में हैं और सभी सावधानियां बरत रहे हैं।''
फिल्म ''डिस्पैच'' की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है जोकि कुछ महीने बाद दोबारा शुरू होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।