मन की बात: पर्यावरण बचाने के लिए पीएम मोदी का जरूरी आह्वान, दुकानदारों से की यह अपील

By भाषा | Updated: August 25, 2019 13:12 IST2019-08-25T13:12:26+5:302019-08-25T13:12:26+5:30

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम मन की बात के जरिए एक बार फिर पर्यावरण के प्रति चिंता जताई और देशवासियों से इसे साफ और स्वच्छ बनाने के लिए अपील की। इसके लिए उन्होंने प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर अपनी बात रखी।

Mann Ki Baat: PM Narendra Modi calls for a mass movement against one time use plastic | मन की बात: पर्यावरण बचाने के लिए पीएम मोदी का जरूरी आह्वान, दुकानदारों से की यह अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' की कार्यक्रम के जरिये पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से आह्मवान किया।पीएम मोदी ने जोर दिया कि देशवासी एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें।

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ दो अक्टूबर से एक ‘‘नया जन-आंदोलन’’ शुरू करने का रविवार को आह्वान किया। मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक संबोधन ‘मन की बात’ में कहा कि जब देश राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती मना रहा है, तब ऐसे में ‘‘ हम प्लास्टिक के खिलाफ एक नया जन-आंदोलन आरंभ करेंगे।’’

उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक कचरे के उचित संग्रह एवं भंडारण और निपटारे के प्रयासों का आह्वान किया। मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी अपने संबोधन में नागरिकों से अपील की थी कि वे एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें। उन्होंने सुझाव दिया था कि दुकानदार उपभोक्ताओं को पर्यावरण के अनुकूल थैले मुहैया कराएं।

उन्होंने ‘मन की बात’ में भी एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की जिसे पर्यावरण संरक्षण के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।

Web Title: Mann Ki Baat: PM Narendra Modi calls for a mass movement against one time use plastic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे