मनीष सिसोदिया का आधिकारिक बंगला आतिशी को आवंटित, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम के परिवार को आवास खाली करने को कहा गया

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 17, 2023 17:48 IST2023-03-17T17:47:11+5:302023-03-17T17:48:07+5:30

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद उनका आधिकारिक बंगला पार्टी नेता आतिशी को आवंटित कर दिया गया है।

Manish Sisodia's official bungalow re-allotted to Atishi | मनीष सिसोदिया का आधिकारिक बंगला आतिशी को आवंटित, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम के परिवार को आवास खाली करने को कहा गया

(फाइल फोटो)

Highlightsसिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।सिसोदिया के इस्तीफे के बाद आतिशी ने दिल्ली कैबिनेट में कई विभागों को संभाला। मनीष सिसोदिया के परिवार को 21 मार्च तक सात दिनों के भीतर बंगला खाली करने को कहा गया है।

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद उनका आधिकारिक बंगला पार्टी नेता आतिशी को आवंटित कर दिया गया है। सीबीआई ने 2021-22 में दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उन्हें लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है। 

बता दें कि सिसोदिया के इस्तीफे के बाद आतिशी ने दिल्ली कैबिनेट में कई विभागों को संभाला। मनीष सिसोदिया के परिवार को 21 मार्च तक सात दिनों के भीतर बंगला खाली करने को कहा गया है। आप नेता आतिशी को पीडब्ल्यूडी विभाग को एक अधिसूचना जमा करनी होगी कि वह इस विशेष बंगले के आवंटन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेंगी। 

आतिशी को प्रदान किए गए प्रस्ताव पत्र में कहा गया है कि आप नेता को नए बंगले पर कब्जा करने के 15 दिनों के भीतर अपना पिछला आवास खाली करना होगा। मालूम हो, आप नेता सत्येंद्र जैन भी धनशोधन से जुड़े एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था। जैन और सिसोदिया दोनों ने दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।

Web Title: Manish Sisodia's official bungalow re-allotted to Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे