मनीष सिसोदिया ने OSD की गिरफ्तारी पर कहा- CBI को तुरंत सख्त सजा दिलानी चाहिए, मैंने भी 5 सालों में कई भ्रष्टाचारी अधिकारी पकड़वाए

By पल्लवी कुमारी | Published: February 7, 2020 09:38 AM2020-02-07T09:38:25+5:302020-02-07T09:38:25+5:30

सीबीआई ने दो लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को 6 फरवरी की रात गिरफ्तार किया था, जिन्हें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) बताया गया था। 

Manish Sisodia tweet on OSD arreste says CBI should get strict punishment immediately | मनीष सिसोदिया ने OSD की गिरफ्तारी पर कहा- CBI को तुरंत सख्त सजा दिलानी चाहिए, मैंने भी 5 सालों में कई भ्रष्टाचारी अधिकारी पकड़वाए

मनीष सिसोदिया ने OSD की गिरफ्तारी पर कहा- CBI को तुरंत सख्त सजा दिलानी चाहिए, मैंने भी 5 सालों में कई भ्रष्टाचारी अधिकारी पकड़वाए

Highlightsसीबीआई अधिकारियों ने कर्तव्य अधिकारी (OSD) का नाम गोपाल कृष्ण माधव बताया है।सूत्रों ने कहा कि इस मामले में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विशेष कर्तव्य अधिकारी (OSD)की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर जवाब दिया है। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारी को तुरंत सख्त से सख्त से सजा सीबीआई (CBI) को दिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने भी पिछले पांच सालों में ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी को पकड़वाए हैं। सीबीआई ने दो लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को 6 फरवरी की रात गिरफ्तार किया था, जिन्हें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) बताया गया था। 

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ''मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 सालों में पकड़वाए है।''

सीबीआई अधिकारियों ने कहा था कि गोपाल कृष्ण माधव नामक अधिकारी को जीएसटी संबंधित मामले में कथित रूप से दो लाख रुपये रिश्वत लेते समय देर रात 6 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि माधव को पूछताछ के लिए तत्काल सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया।

सूत्रों ने कहा कि इस मामले में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है। वह 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं। यह गिरफ्तारी दिल्ली विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले की गई है। 

Web Title: Manish Sisodia tweet on OSD arreste says CBI should get strict punishment immediately

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे