मनीष सिसोदिया ने उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम के तहत परियोजनाओं की समीक्षा की

By भाषा | Updated: June 16, 2021 20:02 IST2021-06-16T20:02:30+5:302021-06-16T20:02:30+5:30

Manish Sisodia reviews projects under Entrepreneurship Mindset Curriculum | मनीष सिसोदिया ने उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम के तहत परियोजनाओं की समीक्षा की

मनीष सिसोदिया ने उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम के तहत परियोजनाओं की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 16 जून दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम’ के तहत दिए गए पैसों से खिचड़ीपुर में एक सरकारी स्कूल के छात्रों द्वारा शुरू की गई एक पायलट परियोजना की बुधवार को समीक्षा की। दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के एमबीए के 11 छात्र ‘स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ के 41 छात्रों को दिशा दे रहे हैं।

इन छात्रों को एक-एक हजार रुपये दिए गए थे जिसकी सहायता से उन्होंने सात परियोजनाएं क्रियान्वित की। सिसोदिया ने कहा, “हमने छात्रों के भीतर उद्यमी मानसिकता पैदा करने के उद्देश्य से 2019 में उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम की शुरुआत की थी ताकि वे रोजगार मांगने वालों की बजाय रोजगार पैदा करने वाले बनें और हमारी अर्थव्यवस्था में योगदान दें।”

उन्होंने कहा, “हमारे बच्चे जिन्हें यह पैसा दिया गया उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। डीटीयू के मेन्टरों ने छात्रों की परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में अहम भूमिका निभाई है और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है।” उप मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे छात्रों और उनके मेन्टरों ने सात परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया है और यह गर्व की बात है कि सभी परियोजनाओं से लाभ हुआ है।”

सिसोदिया ने कहा कि ‘डिवाइन क्रिएशंस’ परियोजना ने मधुबनी चित्र बेचकर 3,100 रुपये का लाभ कमाया। दिल्ली के सरकारी स्कूल के आठ छात्रों के नेतृत्व में ‘मोबीसाइट’ परियोजना ने 3,500 रुपये कीमत वाले ‘रिफर्बिश’ किए गए दो फोन बेचे जिससे उन्हें 570 रुपये का फायदा हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manish Sisodia reviews projects under Entrepreneurship Mindset Curriculum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे