मनीष सिसोदिया ने लंबित मुद्दों के समाधान के लिए डीयू के कार्यवाहक कुलपति से मुलाकात की
By भाषा | Updated: April 1, 2021 16:09 IST2021-04-01T16:09:21+5:302021-04-01T16:09:21+5:30

मनीष सिसोदिया ने लंबित मुद्दों के समाधान के लिए डीयू के कार्यवाहक कुलपति से मुलाकात की
नयी दिल्ली, एक अप्रैल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लंबित मुद्दों के समाधान और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सहयोग पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्व विद्यालय (डीयू) के कार्यवाहक कुलपति से मुलाकात की।
दिल्ली सरकार, दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालों का पूरी तरह से वित्तपोषण करती है लेकिन पिछले कुछ महीनों से वेतन के लिए अनुदान देने के मुद्दे पर दोनों पक्षों में गतिरोध बना हुआ है।
सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘ सभी लंबित मुद्दों के समाधान तथा दिल्ली सरकार और दिल्ली विश्वविद्यालय नवोन्मेषी एवं उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दिल्ली के विद्यार्थियों को कैसे दी जा सकती है, इस योजना पर चर्चा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ हुई बैठक लाभदायक रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।