मेरा मणिपुर जल रहा है, कृपया मदद करें; हिंसा के बाद बॉक्सर मैरी कॉम ने पीएम मोदी, अमित शाह से लगाई गुहार, सेना ने किया फ्लैग मार्च

By अनिल शर्मा | Published: May 4, 2023 09:42 AM2023-05-04T09:42:10+5:302023-05-04T09:47:26+5:30

स्थिति को देखते हुए, गैर-आदिवासी बहुल इंफाल पश्चिम, काकचिंग, थौबल, जिरिबाम और बिष्णुपुर जिलों और आदिवासी बहुल चुराचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Manipur violence My state is burning please help Mary Kom appeals to PM Modi Amit Shah army flag march | मेरा मणिपुर जल रहा है, कृपया मदद करें; हिंसा के बाद बॉक्सर मैरी कॉम ने पीएम मोदी, अमित शाह से लगाई गुहार, सेना ने किया फ्लैग मार्च

मेरा मणिपुर जल रहा है, कृपया मदद करें; हिंसा के बाद बॉक्सर मैरी कॉम ने पीएम मोदी, अमित शाह से लगाई गुहार, सेना ने किया फ्लैग मार्च

Highlightsमैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल करने की मांग का विरोध करने के लिए छात्रों के एक संगठन मार्च निकाला था। ‘आदिवासी एकता मार्च’ के दौरन हिंसा भड़क गई थी।रैली में हजारों आंदोलनकारियों ने हिस्सा लिया और इस दौरान तोरबंग इलाके में आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच हिंसा की खबरें आईं।

इम्फालः आदिवासी आंदोलन के दौरान हिंसा को लेकर बॉक्सर मैरी कॉम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग कर मदद करने की गुहार लगाई है। मैरी कॉम ने ट्वीट किया, मेरा मणिपुर जल रहा है कृपया मदद करें। महिला मुक्केबाज ने राजनाथ सिंह और कई समाचार चैनलों को भी टैग किया है। 

आंदोलन के दौरान मणिपुर में हिंसा के बादआठ जिलों में बुधवार को कर्फ्यू लगा दिया गया और पूरे पूर्वोत्तर राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। वहीं हिंसा वाले क्षेत्रों में सेना ने गुरुवार फ्लैग मार्च किया। सेना ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने और कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए कार्रवाई चल रही है।

गौरतलब है कि मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने की मांग का विरोध करने के लिए छात्रों के एक संगठन द्वारा आहूत ‘आदिवासी एकता मार्च’ में हिंसा भड़क गई थी। ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर’ (एटीएसयूएम) ने कहा कि मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल करने की मांग जोर पकड़ रही है, जिसके खिलाफ उसने मार्च आहूत किया।

रैली में हजारों आंदोलनकारियों ने हिस्सा लिया और इस दौरान तोरबंग इलाके में आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच हिंसा की खबरें आईं। अधिकारी ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है लेकिन कई आंदोलनकारी पहाड़ियों के विभिन्न हिस्सों में अपने घरों को लौटने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए, गैर-आदिवासी बहुल इंफाल पश्चिम, काकचिंग, थौबल, जिरिबाम और बिष्णुपुर जिलों और आदिवासी बहुल चुराचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्यभर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को तत्काल प्रभाव से पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है लेकिन ब्रॉडबैंड सेवाएं चालू है। कर्फ्यू लगाने संबंधी अलग-अलग आदेश आठ जिलों के प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं।

Web Title: Manipur violence My state is burning please help Mary Kom appeals to PM Modi Amit Shah army flag march

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे