मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार की शांति समिति से मेइतेई और कुकी समूहों ने बनाई दूरी, हिंसा में एक की मौत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 13, 2023 10:10 IST2023-06-13T10:01:56+5:302023-06-13T10:10:23+5:30

मणिपुर में केंद्र सरकार को उस समय भारी धक्का पहुंचा, जब मेइतेई और कुकी समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूहों ने कहा कि वे गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा गठित शांति समिति में भाग नहीं लेंगे।

Manipur violence: Meitei and Kuki groups keep distance from central government's peace committee, one killed in violence | मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार की शांति समिति से मेइतेई और कुकी समूहों ने बनाई दूरी, हिंसा में एक की मौत

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार की शांति समिति से मेइतेई और कुकी समूहों ने बनाई दूरी, हिंसा में एक की मौत

Highlightsमणिपुर में केंद्र सरकार के शांति बहाली को लगा भारी धक्का मेइतेई और कुकी समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूहों ने शांति समिति से बनाई दूरी मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, बीते सोमवार को गोलाबारी में एक शख्स की हुई मौत

इंफाल: हिंसाग्रस्त मणिपुर में हालात अब भी संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं। खबरों के मुताबिक बीते सोमवार को ताजा हिंसा में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इस दुखद घटना के अलावा शांति बहाली के लिए लगातार प्रयासरत केंद्र सरकार को उस समय भारी धक्का पहुंचा, जब मेइतेई और कुकी समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूहों ने कहा कि वे गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा गठित शांति समिति में भाग नहीं लेंगे।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार हिंसाग्रस्त इलाके में मोर्चा संभाले हुए पुलिस ने सोमवार को जानकारी साझा करते हुए बताया चुराचांदपुर जिले के लैलोईफाई इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह क्षेत्र घाटी में बिष्णुपुर जिले के साथ पहाड़ी जिले की सीमा पर स्थित है।

इस संबंध में चुराचांदपुर के पुलिस अधीक्षक कार्तिक मल्लादी ने बताया कि घटना दोपहर के समय की है। गोलीबारी में मारे गये पीड़ित शख्स की पहचान 22 वर्षीय एन मुअनसांग के रूप में हुई है, जो ग्राम रक्षा स्वयंसेवक है।

गोलाबारी की यह घटना उस दिन हुई जब केंद्र द्वारा शनिवार को घोषित 51 सदस्यीय शांति समिति की प्रमुख राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर का दौरा किया और तीन राहत शिविरों में जाकर स्थिति का जायजा लिया था। राज्य में बीते 3 मई से जारी हिंसा के बीच चुराचांपुर जिले का उनका यह पहला दौरा था।

जानकारी के अनुसार हिंसा की घटना केवल चुराचांदपुर में ही नहीं हुई बल्कि इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में भी भारी गोलीबारी हुई। जिसमें कथित तौर पर आठ लोग घायल हो गए हैं।

Web Title: Manipur violence: Meitei and Kuki groups keep distance from central government's peace committee, one killed in violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे