Manipur violence meeting: मणिपुर शांति बहाल करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं, गृह मंत्री शाह ने कहा- पीएम मोदी के निर्देश पर काम कर रहे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 24, 2023 09:55 PM2023-06-24T21:55:44+5:302023-06-24T22:02:01+5:30

Manipur violence meeting: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा ने पत्रकारों को बताया कि शाह ने बैठक में कहा कि राज्य में हिंसा शुरू होने के बाद से ‘‘एक भी दिन ऐसा नहीं बीता’’, जब उन्होंने स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी से बात नहीं की हो या प्रधानमंत्री ने निर्देश नहीं दिए हों।

Manipur violence meeting Home Minister Amit Shah leaves all-party meeting over Manipur situation All efforts are being made to restore peace PM Narendra Modi see video | Manipur violence meeting: मणिपुर शांति बहाल करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं, गृह मंत्री शाह ने कहा- पीएम मोदी के निर्देश पर काम कर रहे

photo-ani

Highlightsविपक्षी दल मणिपुर की स्थिति से निपटने के केंद्र के तरीके की आलोचना कर रहे हैं।मुद्दे पर प्रधानमंत्री की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल उठाया है। अब तक लगभग 120 लोगों की मौत हो चुकी है और तीन हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Manipur violence meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले दिन से ही मणिपुर की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और समस्या का समाधान निकालने के लिए ‘‘पूरी संवेदनशीलता के साथ हमारा मार्गदर्शन’’ कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि शाह ने बैठक में कहा कि मणिपुर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और 13 जून के बाद से राज्य में हिंसा में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। गृह मंत्री ने स्थिति को सामान्य करने और मणिपुर में विभिन्न समुदायों के बीच जल्द से जल्द शांति और विश्वास बहाल करने में मदद के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग का आग्रह किया।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित अठारह राजनीतिक दलों और पूर्वोत्तर के चार सांसदों और पूर्वोत्तर क्षेत्र के दो मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया। गृह मंत्री ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने मणिपुर में शांति बहाली के लिए संवेदनशील और गैर-राजनीतिक तौर पर अपने सुझाव दिए हैं और केंद्र सरकार उन पर खुले मन से विचार करेगी।

विपक्षी दल मणिपुर की स्थिति से निपटने के केंद्र के तरीके की आलोचना कर रहे हैं और उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल उठाया है। सूत्रों ने बताया कि शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले दिन से ही मणिपुर की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और समस्या का समाधान निकालने के लिए ‘‘पूरी संवेदनशीलता के साथ हमारा मार्गदर्शन’’ कर रहे हैं।

मणिपुर के हालात पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। सूत्रों ने बताया कि शाह ने बैठक में कहा कि मोदी सरकार सभी को साथ लेकर मणिपुर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य में हिंसा के कारण और किसी की जान न जाए।

शाह ने कहा कि मणिपुर में 40 आईपीएस अधिकारियों सहित 36,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जबकि 20 चिकित्सा दलों को भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि दवाओं सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। शाह ने बैठक में कहा कि म्यामां-मणिपुर सीमा के 10 किलोमीटर दायरे में बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है।

उन्होंने मणिपुर मुद्दे के समाधान के लिए ‘‘सार्थक सुझाव’’ देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सरकार की ओर से सभी राजनीतिक दलों का आभार व्यक्त किया। सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बैठक में कहा कि मणिपुर समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने के लिए केंद्र और गृह मंत्री की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी पहले दिन से ही इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने सभी राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए सार्थक सुझावों पर खुले दिमाग से चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार समस्या के समाधान के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

नड्डा ने कहा कि गृह मंत्री स्वयं चार दिन तक मणिपुर में रहे और सभी समूहों के साथ विस्तृत चर्चा की और राहत शिविरों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय वहां 20 दिन से अधिक समय तक रहे। नड्डा के हवाले से सूत्रों ने कहा, ‘‘मोदी सरकार स्थिति को सामान्य करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, हमें यकीन है कि मणिपुर में जल्द ही शांति का माहौल लौटेगा।’’

Web Title: Manipur violence meeting Home Minister Amit Shah leaves all-party meeting over Manipur situation All efforts are being made to restore peace PM Narendra Modi see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे