"मणिपुर हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित है", केसीआर की बेटी के कविता का केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 6, 2023 07:51 AM2023-08-06T07:51:41+5:302023-08-06T07:57:12+5:30

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस नेता के कविता ने मणिपुर हिंसा पर केंद्र की नरेद्र मोदी सरकार और मणिपुर की बीरेन सिंह सरकार को निशाने पर लिया।

"Manipur Violence Is Government Sponsored", KCR's Daughter's Poem Hits Out At Center And State Government | "मणिपुर हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित है", केसीआर की बेटी के कविता का केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना

फाइल फोटो

Highlightsकेसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के कविता ने मणिपुर हिंसा पर साधा मोदी सरकार पर निशानाके कविता ने कहा कि मणिपुर हिंसा केंद्र की मोदी सरकार और बीरेन सिंह सरकार द्वारा प्रायोजित हैदोनों सरकारों ने मिलकर मणिपुर की कुकी और मैतेई समुदाय के बीच भयंकर दरार पैदा कर दी है

हैदराबाद:तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधायक और कल्वाकुंतला कविता ने बीते शनिवार को मणिपुर हिंसा पर केंद्र की नरेद्र मोदी सरकार और मणिपुर की बीरेन सिंह सरकार को निशाने पर लिया।

बीआरएस नेता के कविता ने कहा कि मणिपुर में बीते मई महीने से जारी हिंसा के लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार और साथ में मणिपुर की बीरन सिंह सरकार दोषी है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार के कविता ने तेलंगाना विधान परिषद में आदिवासी कल्याण और आदिवासियों के बीच वन भूमि के वितरण विषय पर आयोजित चर्चा में भाग लेते हुए आरोप लगाया कि मणिपुर हिंसा सीधे तौर पर केंद्र और मणिपुर सरकार द्वारा प्रायोजित है क्योंकि दोनों जगहों पर डबल इंजन वाली भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों ने मिलकर मणिपुर की दोनों जातीय समूहों कुकी और मैतेई के बीच भयंकर दरार पैदा कर दी है।

के कविता ने कहा, “भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने मणिपुर में साजिश के तहत दोनों समुदायों को एक-दूसरे के विरोध में खड़ा कर दिया है, जिसके कारण पूरा मणिपुर युद्ध क्षेत्र में बदल गया है। इसमें कोई शक नहीं कि मणिपुर में हो रही हिंसा सीधे राज्य प्रायोजित है। केंद्र और राज्य सरकारें मणिपुर में स्थिति से निपटने में बुरी तरह विफल रही हैं। इसलिए हर किसी को इसकी निंदा करनी चाहिए।''

बीआरएस नेत्री के कविता ने इसके साथ यह आरोप भी लगाया कि भाजपा मणिपुर में चुनावी लाभ के लिए "फूट डालो और राज करो" की नीति अपना रही है। वहीं इसके उलट तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव लगातार "एकजुट और समृद्ध" के आदर्श वाक्य पर बल देते हुए अपने सूबे को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं।

तेलंगाना विधान परिषद में न केवल सत्ताधारी बीआरएस बल्कि कांग्रेस ने भी मणिपुर हिंसा के लिए भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की। कांग्रेस के एमएलसी टी जीवन रेड्डी ने मणिपुर हिंसा की निंदा करते हुए अपील की कि तेलंगाना विधानसभा में इस संबंध एक प्रस्ताव पारित करे।

कांग्रेस के एमएलसी टी जीवन रेड्डी ने कहा, “तेलंगाना विधानसभा द्वारा इसलिए निंदा प्रस्ताव पारित करना चाहिए ताकि मणिपुर के लोगों को पता चलना चाहिए कि तेलंगाना के लोग उनके साथ हैं। हमें एक स्वर से हिंसा की निंदा करने की जरूरत है।”

कांग्रेस नेता रेड्डी ने कविता के बयान से पूरी तरह सहमत जताते हुए कहा कि मणिपुर हिंसा को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि भाजपा सरकार राज्य में शांति बहाली में फेल है। यह वास्तव में राज्य प्रायोजित हिंसा है।

Web Title: "Manipur Violence Is Government Sponsored", KCR's Daughter's Poem Hits Out At Center And State Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे