इंफाल, आठ दिसंबर मणिपुर के राज्यपाल ला. गणेशन ने कांग्रेस के एक विधायक द्वारा दायर वह शिकायत बुधवार को खारिज कर दी, जिसमें लाभ का पद रखने को लेकर राज्य के 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने का अनुरोध किया गया था।
राज्यपाल ने कहा कि उक्त विधायकों ने संवैधानिक प्रावधानों के तहत ऐसा कुछ नहीं किया है कि उनकी सदस्यता रद्द की जाए।
कांग्रेस के विधायक डी डी तैसी ने इस आधार पर शिकायत दी थी कि उक्त 12 विधायक संसदीय सचिव हैं इसलिए वे “लाभ के पद” पर हैं और उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।