मणिपुर सरकार ने सात जिलों में कर्फ्यू की मीयाद 30 जून तक बढ़ाई

By भाषा | Updated: June 11, 2021 20:28 IST2021-06-11T20:28:02+5:302021-06-11T20:28:02+5:30

Manipur government extends curfew in seven districts till June 30 | मणिपुर सरकार ने सात जिलों में कर्फ्यू की मीयाद 30 जून तक बढ़ाई

मणिपुर सरकार ने सात जिलों में कर्फ्यू की मीयाद 30 जून तक बढ़ाई

इम्फाल, 11 जून मणिपुर सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को सात जिलों में जारी कर्फ्यू की मीयाद 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है।

सरकार ने उच्च संक्रमण दर को देखते हुए आठ मई को इम्फाल वेस्ट, इम्फाल ईस्ट, थोउबाल, काकचिंग, उखरुल, चुराचांदपुर और विष्णुपुर में कर्फ्यू लगाया था और बाद में इसे 11 जून तक बढ़ा दिया था।

राज्य के गृह विभाग ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ राज्य में कोविड-19 संक्रमण और मौत के मामले उच्च स्तर पर बने हुए हैं और जब तक इसमें उल्लेखनीय कमी नहीं आ जाती तब तक राज्य में पाबंदियों को जारी रखने की जरूरत है।’’

हालांकि, मौजूदा समय में कुछ गतिविधियों की छूट दी जाएगी।

राज्य सरकार ने एमएसआरटीसी कॉम्प्लेक्स में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक एयरलाइन और रेलगाड़ियों के टिकट बुक करने वाले कार्यालयों को खोलने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही बेकरी का काम भी सीमित कर्मचारियों और कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए करने की अनुमति होगी।

हालांकि, जिन नौ जिलों में कर्फ्यू नहीं लगा है वहां से कर्फ्यू वाले सात जिलों में अंतर-जिला आवाजाही पर रोक जारी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manipur government extends curfew in seven districts till June 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे