मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की अटकलों का एन बीरेन सिंह ने किया खंडन, कहा- मैं सीएम पद से इस्तीफा नहीं दूंगा

By मनाली रस्तोगी | Published: June 30, 2023 04:23 PM2023-06-30T16:23:40+5:302023-06-30T16:25:13+5:30

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "इस महत्वपूर्ण मोड़ पर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा।"

Manipur Chief Minister N Biren Singh tweets I will not resign from the post of CM | मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की अटकलों का एन बीरेन सिंह ने किया खंडन, कहा- मैं सीएम पद से इस्तीफा नहीं दूंगा

(फाइल फोटो)

Highlightsमणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे।ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि सीएम बीरेन सिंह राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर शायद अपने पद से इस्तीफा दे दें।मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

इंफाल:मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "इस महत्वपूर्ण मोड़ पर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा।" इससे पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि सीएम बीरेन सिंह राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर शायद अपने पद से इस्तीफा दे दें। हालांकि, उन्होंने ट्वीट कर इन खबरों का खंडन किया।

गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है। 

वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है। बताते चलें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इन दिनों हिंसाग्रस्त राज्य के दौरे पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करने के बाद हिंसाग्रस्त राज्य में शांति के लिए समाज के सभी वर्गों से अपील की और कहा कि हिंसा कोई समाधान नहीं है।

Web Title: Manipur Chief Minister N Biren Singh tweets I will not resign from the post of CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे