Manipur Assembly Elections 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव, 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 10, 2022 07:03 PM2022-02-10T19:03:27+5:302022-02-10T19:05:21+5:30

Manipur Assembly Elections 2022: आशा कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों की सेवाएं ली जाएंगी। मतदान से एक दिन पहले मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा।

Manipur Assembly Elections 2022 Voting first phase Feb 28 Second phase March 5 Election Commission revises poll  | Manipur Assembly Elections 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव, 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग

80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 41,867 हैं। 

Highlightsदूसरे चरण का मतदान 3 मार्च के बजाय 5 मार्च को होगा।पहले चरण में 28 फरवरी को 38 सीटों वोट पड़ेंगे।आदर्श आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया।

Manipur Assembly Elections 2022: निर्वाचन आयोग ने मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों में संशोधन किया है। पहले चरण के लिए मतदान 27 फरवरी के बजाय 28 फरवरी को होगा और दूसरे चरण का मतदान 3 मार्च के बजाय 5 मार्च को होगा।

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल ने कहा कि राज्य के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 फरवरी को 38 सीटों पर जबकि 5 मार्च को दूसरे चरण में 22 सीटों पर मतदान होगा। उन्होंने हितधारकों से चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आदर्श आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया।

अंतिम फोटो मतदाता सूची के अनुसार राज्य में 9,85,119 पुरुष, 10,49,639 महिला मतदाता और 208 ट्रांसजेंडर मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं। अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 14,565 है, जिनके लिए निर्वाचन आयोग ने मतपत्रों का प्रावधान किया है, जबकि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 41,867 हैं। 

निर्वाचन आयोग चुनाव तारीखों की घोषणा किये जाने के तत्काल बाद मणिपुर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। अग्रवाल ने कहा कि 60 सदस्यीय विधानसभा के लिये होने जा रहे चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी और 12 मार्च से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोविड हालात के मद्देनजर मान्यता प्राप्त दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या को 40 के बजाय 30 तक सीमित कर दिया गया है जबकि गैर-मान्यता प्राप्त दलों के लिये इस संख्या को 20 से घटाकर 15 किया गया है। अग्रवाल ने कहा कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए फेस मास्क और दस्ताने प्रदान किए जाएंगे।

सीईओ ने कहा कि चुनाव पूर्व हिंसा को रोकने के लिए, कुल 25,299 लाइसेंसी हथियारों में से 11,767 को पुलिस थानों में जमा करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों चरणों में चुनाव प्रचार मतदान शुरू होने के 48 घंटे के पहले के बजाय 72 घंटे पहले समाप्त कर दिया जाएगा।

 

Web Title: Manipur Assembly Elections 2022 Voting first phase Feb 28 Second phase March 5 Election Commission revises poll 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे