भारती पवार के बोलने के लिए दौरान नारेबाजी को लेकर मांडविया ने विपक्ष पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: August 6, 2021 17:03 IST2021-08-06T17:03:03+5:302021-08-06T17:03:03+5:30

Mandaviya targets opposition for sloganeering during Bharti Pawar's speech | भारती पवार के बोलने के लिए दौरान नारेबाजी को लेकर मांडविया ने विपक्ष पर निशाना साधा

भारती पवार के बोलने के लिए दौरान नारेबाजी को लेकर मांडविया ने विपक्ष पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, पांच अगस्त केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उनके मंत्रालय की राज्य मंत्री भारती पवार के बोलने के दौरान नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष एक आदिवासी महिला का अपमान कर रहा है।

मंत्री बनने के बाद भारती पवार पहली बार सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न का उत्तर दे रही थीं। उसी दौरान विपक्षी सदस्य पेगासस मामले को लेकर जोरदार नारेबाजी करने लगे।

इस पर भारती पवार ने कहा कि विपक्ष के पास हिम्मत नहीं है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से महिलाओं और बच्चों के संरक्षण के लिए किये जा रहे काम को सुन सकें।

मांडविया ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली भारती पवार के पास एमबीबीएस की डिग्री है, लेकिन विपक्ष उनको नहीं सुनना चाह रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारती पवार आदिवासी महिला हैं। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की। संविधान ने महिला को संसद तक पहुंचाया। मोदी जी ने मंत्री बनाया। लेकिन विपक्ष एक आदिवासी महिला को सुनना नहीं चाहता है। एक आदिवासी महिला का अपमान हो रहा है। ये एक पढ़ी लिखी-लिखी महिला को सुनना नहीं चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandaviya targets opposition for sloganeering during Bharti Pawar's speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे