मांडविया ने लोगों से कोविड-19 को लेकर कोताही नहीं बरतने की अपील की

By भाषा | Updated: October 10, 2021 22:36 IST2021-10-10T22:36:17+5:302021-10-10T22:36:17+5:30

Mandaviya appealed to the people not to be hesitant regarding Kovid-19 | मांडविया ने लोगों से कोविड-19 को लेकर कोताही नहीं बरतने की अपील की

मांडविया ने लोगों से कोविड-19 को लेकर कोताही नहीं बरतने की अपील की

बेंगलुरू, दस अक्टूबर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को लोगों से अपील की कि कोविड-19 के प्रति लापरवाही नहीं बरतें क्योंकि बीमारी नियंत्रण में भले ही है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है।

मांडविया ने यहां एक कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करने के अवसर पर कहा, ‘‘कोरोना वायरस से लड़ाई आगे भी जारी रहेगी क्योंकि यह अब भी हमारे बीच में है। कोरोना वायरस निश्चित रूप से नियंत्रण में है लेकिन यह पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कोविड-19 के कारण भविष्य में होने वाले किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने में कर्नाटक सरकार की तैयारियों की सराहना की।

मांडविया ने कहा, ‘‘किसी भी बीमारी को फैलने से रोकना सरकार की सोच पर निर्भर करता है। कर्नाटक सरकार ने दूरवर्ती इलाकों में अस्पताल बनाने का निर्णय किया है जो दिखाता है कि भविष्य में महामारी को लेकर वह कितनी तैयार है।’’

उन्होंने घर- घर टीका पहुंचाने और उल्लेखनीय तरीके से टीका लक्ष्य हासिल करने के लिए भी राज्य सरकार की प्रशंसा की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं कि उन्होंने राज्य में पात्र आबादी के 83 फीसदी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाई।’’

मांडविया ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की समिति ने कहा है कि जिन लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवा ली है वे 97 फीसदी तक सुरक्षित हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अधिक संख्या में कोविड-19 टीकाकरण के लिए भी कर्नाटक की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandaviya appealed to the people not to be hesitant regarding Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे