मुंबईः तीन तलाक पर बोल रहे थे असदुद्दीन ओवैसी, युवक ने फेंका जूता, सीसीटीवी से हुई पहचान

By रामदीप मिश्रा | Published: January 24, 2018 11:50 AM2018-01-24T11:50:02+5:302018-01-24T12:45:31+5:30

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जूता फेंकने वाले आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए कर ली गई है। हालांकि अभी वह गिरफ्तार नहीं हो सका है।

man threw shoe at asaduddin owaisi in mumbai | मुंबईः तीन तलाक पर बोल रहे थे असदुद्दीन ओवैसी, युवक ने फेंका जूता, सीसीटीवी से हुई पहचान

मुंबईः तीन तलाक पर बोल रहे थे असदुद्दीन ओवैसी, युवक ने फेंका जूता, सीसीटीवी से हुई पहचान

एआईएमआईएम प्रमुख और लोक सभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के ऊपर मंगलवार (23 जनवरी) रात करीब साढ़े नौ बजे एक युवक ने जूता फेंक दिया। यह घटना दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा की है, जहां असदुद्दीन ओवैसी एक रैली को संबोधित करते हुए तीन तलाक के मुद्दे के खिलाफ बोल रहे थे। वहीं, पुलिस का कहना है कि ओवैसी को जूता नहीं लगा है।

खबरों के अनुसार, पुलिस का कहना है ओवैसी पर जूता फेंकने वाले आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए कर ली गई है। हालांकि अभी वह गिरफ्तार नहीं हो सका है। घटना के दौरान ओवैसी तीन तलाक के मुद्दे के खिलाफ बोल रहे थे।

इस दौरान ओवैसी ने कहा कि मैं अपने लोकतांत्रिक अधिकार के लिए अपनी जान देने को तैयार हूं। ये सभी निराश लोग हैं जो यह नहीं देख सकते हैं कि तीन तलाक पर सरकार का फैसला जनता खासतौर पर मुसलमानों ने स्वीकार नहीं किया है। 

ओवैसी ने कहा कि ये लोग (जूता फेंकने वाले के संदर्भ में) उन लोगों में से हैं जो महात्मा गांधी, गोविंद पानसरे और नरेंद्र दाभोलकर के हत्यारों की विचारधारा का अनुसरण करते हैं। यह हमें उनके खिलाफ सच बोलने से नहीं रोक सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि असदुद्दीन ओवैसी तीन तलाक को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते आए हैं। बीते दिनों ने एक रैली में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि सरकार का रुख छलावा है और महिलाओं को न्‍याय दिलाने की बात कहना तो महज एक बहाना है। उनका तो असली निशाना शरियत पर है। 

Web Title: man threw shoe at asaduddin owaisi in mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे