विवाहेतर संबंधों पर आपत्ति करने के लिए व्यक्ति ने पत्नी की हत्या की, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 15, 2021 20:14 IST2021-02-15T20:14:43+5:302021-02-15T20:14:43+5:30

Man murdered wife for objecting to extramarital affairs, arrested | विवाहेतर संबंधों पर आपत्ति करने के लिए व्यक्ति ने पत्नी की हत्या की, गिरफ्तार

विवाहेतर संबंधों पर आपत्ति करने के लिए व्यक्ति ने पत्नी की हत्या की, गिरफ्तार

नागपुर, 15 फरवरी महाराष्ट्र में अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला ने अपने पति के किसी अन्य महिला से प्रेम संबंधों पर आपत्ति की थी जिसके बाद पति ने उसकी हत्या कर दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दंपति की शादी महज 40 दिन पहले हुई थी।

घटना शनिवार की है जब दीप्ति ने अपने पति अरविंद नागमोती की एक दिन पहले दूसरी महिला के साथ कॉल रिकार्डिंग देखी और इस बात को लेकर उससे झगड़ा किया।

अधिकारी ने कहा कि झगड़े के दौरान नागमोती ने तकिये से दीप्ति का नाक- मुंह दबाकर उसे मार डाला।

उन्होंने कहा कि दीप्ति के माता-पिता रविवार को जब नागपुर स्थित उसके घर आए तब घटना का पता चला।

अधिकारी ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man murdered wife for objecting to extramarital affairs, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे