जम्मू-कश्मीर: भगवान हनुमान की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 13, 2019 04:39 AM2019-10-13T04:39:08+5:302019-10-13T04:39:08+5:30

जम्मू-कश्मीर: शुक्रवार को शिकायत मिली थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि कोठियान गांव में स्थित शिव शक्ति आश्रम में तड़के चार बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Man held for damaging Hanuman idol in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर: भगवान हनुमान की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार

File Photo

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित एक आश्रम में भगवान हनुमान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में शनिवार को मध्य प्रदेश के निवासी को गिरफ्तार किया गया । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दीपक कुमार नामक व्यक्ति मध्यप्रदेश के नीमच जिले का रहने वाला है लेकिन वह बीते कुछ दिनों से पौनी इलाके में रह रहा था।

मूर्ति को कथित रूप से क्षतिग्रस्त करने का उसका मकसद तत्काल पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शिकायत मिली थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि कोठियान गांव में स्थित शिव शक्ति आश्रम में तड़के चार बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रश्मि वजीर ने विशेष जांच दल गठित किया है और मामला दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ सुरागों के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में, शनिवार शाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और पुलिस ने मुख्य आरोपी कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 

Web Title: Man held for damaging Hanuman idol in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे