नई दिल्ली, 4 अगस्त: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के घर में एसयूवी कार में सवार युवक ने जबरन घुसने की कोशिश की, इस दौरान सुरक्षा के लिए तैनात जवान की फायरिंग में उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री की घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार कार में सवार युवक पूंछ का रहने वाला था। उसका नाम मुरफस शाह था। मुरफस ने जबरन दरवाजा तोड़ अंदर जाने की कोशिश की थी। हालंकि उसके पास से कोई हथियार बरमाद नहीं हुआ है। हालांकि जिस वक्त ये घटना हुई, उस समय फारूक अब्दुल्ला घर पर मौजूद नहीं थे।
जम्मू के एसएसपी विवेक गुप्ता ने इस घटना के बारे जानकारी देते हुए बताया है- 'घुसपैठिया मुख्य द्वारा तोड़कर अंदर घुस गया था। वहां ड्यूटी पर तैनात अधिकारी से उसकी झड़प भी हुई। ड्यूटी ऑफिसर भी इस दौरान घायल हो गए। इसके बाद वह घर के अंदर घुस गया और उसने वहां तोड़फोड़ की। इसके बाद जवानों ने उसे मार गिराया।'
वहीं सुरक्षा बल द्वारा मुरफस को मार जाने को लेकर उसके पिता ने सवाल खड़े किए हैं। मुरफस के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है- 'वह कल रात मेरे साथ था। वो रोज जिम जाता था और आज भी जिम के लिए ही निकला था। मैं जानना चाहता हूं कि उसे क्यों मारा गया था। जब वह गेट को तोड़ रहा था, तब सुरक्षा गार्ड कहां थे? उन्होंने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया?'
सुरक्षाबलों ने पहले मुर्फा को चेताया था। उसके बाद भी वो जबरन दरवाजा तोड़ घर में घुसने की कोशिश की। फारूक अब्दुल्ला के बेटे और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर घटना की जानकारी भी दी है।उन्होंने लिखा- 'मेरे पिता के घर में एक अज्ञात कार घुसने की मुझे जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात घुसपैठिया मुख्य रास्ते से घर में घुसने की कोशिश कर रहा था।'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!