व्यक्ति को जिंदा जलाया, परिवार ने कहा, आरोपी किसान प्रदर्शन का हिस्सा

By भाषा | Published: June 17, 2021 06:42 PM2021-06-17T18:42:08+5:302021-06-17T18:42:08+5:30

Man burnt alive, family said, accused farmer part of protest | व्यक्ति को जिंदा जलाया, परिवार ने कहा, आरोपी किसान प्रदर्शन का हिस्सा

व्यक्ति को जिंदा जलाया, परिवार ने कहा, आरोपी किसान प्रदर्शन का हिस्सा

बहादुरगढ़ (हरियाणा), 17 जून राज्य में चार लोगों ने 42 वर्षीय व्यक्ति पर कथित रूप से ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मृतक के परिवार का आरोप है कि घटना के चारों आरोपी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का हिस्सा हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान झज्जर जिले में बहादुरगढ़ के कसरा गांव निवासी मुकेश के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि मुकेश के भाई द्वारा की गई शिकायत के अनुसार टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल चार लोगों ने बुधवार की शाम मुकेश को कथित रूप से जिंदा जला दिया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि घटना के वक्त चारों आरोपी नशे की हालत में थे।

पुलिस ने बताया कि मुकेश की बृहस्पतिवार तड़के मौत हो गई।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि चारों आरोपियों ने मुकेश पर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़का था और उसे आग लगायी थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल उसकी जांच चल रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक की पहचान जींद जिला निवासी के रूप में हुई है।

बृहस्पतिवार को मुकेश के परिजन और गांव के कुछ लोगों ने उसके निकटतम परिजन को सहायता देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man burnt alive, family said, accused farmer part of protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे