हत्या के मामले में दोषी करार दिये जाने पर व्यक्ति ने अदालत में अभियजोक पर हमला किया

By भाषा | Updated: September 23, 2021 19:24 IST2021-09-23T19:24:50+5:302021-09-23T19:24:50+5:30

Man attacks prosecutor in court after being convicted in murder case | हत्या के मामले में दोषी करार दिये जाने पर व्यक्ति ने अदालत में अभियजोक पर हमला किया

हत्या के मामले में दोषी करार दिये जाने पर व्यक्ति ने अदालत में अभियजोक पर हमला किया

ठाणे, 23 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद एक व्यक्ति ने सरकारी वकील पर हमला कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कल्याण में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत में यह घटना हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदालत ने बुधवार को आकाश राजू तावड़े को 2016 के हत्या मामले में दोषी ठहराया और कहा कि उसे 29 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि यह सुनते ही तावड़े कठघरे से बाहर कूद गया और अतिरिक्त लोक अभियोजक पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि तावड़े ने अभियोजक को गाली देते हुए कहा, ''यह केवल एक ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है, मैं तुम्हारी जान ले लूंगा।''

हालांकि, अदालत कक्ष में मौजूद पुलिस कर्मियों और वकीलों ने तावड़े को काबू कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि तावड़े के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 (लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला) के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man attacks prosecutor in court after being convicted in murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे