आइजोल, दो नवंबर मिजोरम के आइजोल में बेथलेहम वेंगथलांग इलाके से एक व्यक्ति को 4.55 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध तस्कर इलाके में किराए के मकान में रहता था।
उन्होंने बताया कि 168 ग्राम हेरोइन की तस्करी म्यामां से की गई थी। स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियिम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।