महाराष्ट्र में कफ सीरप की 7900 बोतलों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 20, 2021 22:18 IST2021-09-20T22:18:32+5:302021-09-20T22:18:32+5:30

Man arrested with 7900 bottles of cough syrup in Maharashtra | महाराष्ट्र में कफ सीरप की 7900 बोतलों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र में कफ सीरप की 7900 बोतलों के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, 20 सितंबर मुंबई पुलिस की नशा निरोधक शाखा ने एक अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से कफ सीरप की 7900 बोतलें जब्त की है जिसकी कीमत 23.70 लाख रुपये बतायी गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की नशा निरोधक शाखा ने घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड के पास से मुकेश राजाराम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया, ‘‘उसके पास से 60 हजार रुपये की 200 बोतल कफ सीरप बरामद की गयी । इसके बाद विरार स्थित उसके गोदाम पर छापेमारी कर 7700 बोतलें बरामद की गयीं, जिनकी कुल कीमत 23 लाख रुपये से अधिक है ।’’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested with 7900 bottles of cough syrup in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे