एनसीईआरटी किताबों की साहित्यिक चोरी मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 6, 2021 18:53 IST2021-12-06T18:53:32+5:302021-12-06T18:53:32+5:30

Man arrested for plagiarism of NCERT books | एनसीईआरटी किताबों की साहित्यिक चोरी मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

एनसीईआरटी किताबों की साहित्यिक चोरी मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, छह दिसंबर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीआरटी) की किताबों की साहित्यिक चोरी कर उसकी प्रति छापने और बाद में उसे ऑनलाइन मंच पर बेचने में कथित तौर पर संलिप्त 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने कहा कि उनकी टीम ने अभिषेक सचदेवा को गिरफ्तार किया। वह एनसीईआरटी किताबों की कथित साहित्यिक चोरी (पाइरेटेड) करने वाले गिरोह का षडयंत्रकर्ता था।

शाहदरा निवासी सचदेवा की गिरफ्तारी प्रिंटिंग प्रेस के मालिक मनोज जैन के खुलासे के आधार पर की गई, जिसे सितंबर में बाहरी दिल्ली के मंडोली इलाके में छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस के अनुसार साहित्यिक चोरी की करीब 5,000 किताबें और छपी हुई सामग्रियां मिली, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for plagiarism of NCERT books

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे