ममता ने कोरोना वायरस से संक्रमित नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

By भाषा | Updated: December 13, 2020 22:41 IST2020-12-13T22:41:33+5:302020-12-13T22:41:33+5:30

Mamta wished for the corona virus-infected Nadda to recover soon | ममता ने कोरोना वायरस से संक्रमित नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

ममता ने कोरोना वायरस से संक्रमित नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

कोलकाता, 13 दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखते हुए रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। नड्डा ने रविवार को ट्वीट करके बताया कि वह कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं।

हाल ही में बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमले के बाद नड्डा और बनर्जी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''भाजपा अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में पता चला । उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मेरी दुआएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।''

इससे पहले नड्डा ने बताया था कि वह कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं और फिलहाल घर में पृथक हो गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद मैंने जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मेरी तबीयत ठीक है और चिकित्सकों के परामर्श पर गृह पृथक-वास में रहकर सभी निर्देशों का पालन कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे मैं आग्रह कर रहा हूं कि खुद को पृथक करें और जांच कराएं।’’

दस दिसंबर को दक्षिण 24 परगना में नड्डा के काफिले पर हमले को खास तवज्जो न देते हुए बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि ''रैली में लोगों की कम आमद से ध्यान हटाने के लिये नाटक रचा गया।'' उन्होंने पूछा था कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमला कैसे हो गया जबकि उन्हें तो केन्द्रीय एजेंसियों का सुरक्षा कवर मिला हुआ है।

बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नड्डा ने कहा था, ''उन्हें बिल्कुल भी नहीं पता कि प्रशासन कैसे काम करता है।''

नड्डा ने बनर्जी को ''असहनशीलता का पर्याय'' कहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta wished for the corona virus-infected Nadda to recover soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे