लाइव न्यूज़ :

Mamta Kulkarni News: महामंडलेश्वर बनाने पर महाकुंभ में विवाद?, ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया, किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का पद छीना

By राजेंद्र कुमार | Updated: January 31, 2025 19:03 IST

Mamta Kulkarni News: तमाम धर्माचार्यो का कहना है कि महाकुंभ के दौरान ऐसे अखाड़ों को विवादों में डालने वाले फैसले लेने से बचा जाए.

Open in App
ठळक मुद्देकिन्नर अखाड़े के संस्थापक के इस फैसले को लेकर धर्माचार्यो के बीच भी चर्चा हो रहा है.वैराग्य की दिशा के बजाय सीधा महामंडलेश्वर की उपाधि देकर पट्टा अभिषेक कर दिया गया.कारण मुझे बेमन से उन्हें इस पद से मुक्त करने का फैसला लेना पड़ा है.

Mamta Kulkarni News: प्रयागराज में हो रहा भव्य, दिव्य और एकता का महाकुंभ अब विवादों का महाकुंभ भी बनने लगा है. यहां किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास द्वारा फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाने के लिए गए फैसले के उत्पन्न विवाद को लेकर यह कहा जा रहा है. इस मामले में किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अखाड़े के संस्थापक के फैसले पर आपत्ति जताई तो लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी उनके पद से हटाते हुये उन्हे अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया. किन्नर अखाड़े के संस्थापक के इस फैसले को लेकर धर्माचार्यो के बीच भी चर्चा हो रहा है. तमाम धर्माचार्यो का कहना है कि महाकुंभ के दौरान ऐसे अखाड़ों को विवादों में डालने वाले फैसले लेने से बचा जाए.

इसलिए  महामंडलेश्वर पद से हटाया : अजय दास

धर्माचार्यो की ऐसी चर्चाओं के बीच किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने अपने फैसले के बाबत यह कहा कि फिल्मी दुनिया से जुड़ी ममता कुलकर्णी जो देशद्रोह के मामले में आरोपी रही हैं को बिना किसी धार्मिक अनुष्ठान के अखाड़े की परंपरा को मानते हुए वैराग्य की दिशा के बजाय सीधा महामंडलेश्वर की उपाधि देकर पट्टा अभिषेक कर दिया गया.

जिस कारण मुझे बेमन से उन्हें इस पद से मुक्त करने का फैसला लेना पड़ा है. अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने गत 24 जनवरी को महाकुंभ में संगम पर अपना पिंडदान किया. फिर किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक हुआ. इसी के बाद उन्हे महामंडलेश्वर बनाए जाने पर बाबा रामदेव और धीरेन्द्र शास्त्री सहित तमाम धर्माचार्यों पर आपत्ति जताई.

बाबा रामदेव ने यह कहा कि महामंडलेश्वर जैसे प्रतिष्ठित पद के लिए सालों के आध्यात्मिक अनुशासन और समर्पण की जरूरत होती है. फिर कैसे ममता को एक ही दिन में महामंडलेश्वर चुन लिया गया. कुछ इसी तरह ही बात बागेशवर पीठ के धीरेन्द्र शास्त्री ने भी कही. उनका कहा था कि किसी भी तरह के बाहरी प्रभाव में आकर किसी को भी संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है?

हम खुद अभी तक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए हैं. और ममता कुलकर्णी को कुछ घंटे में ही महामंडलेश्वर बना दिया गया. बताया जा रहा है कि धर्माचार्यो की ऐसी आपत्ति का संज्ञान लेते हुए ही किन्नर अखाड़े के संस्थापक ने ममता कुलकर्णी और अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को उनके पदों से हटाते हुए दोनों को अखाड़े से निष्कासित करने का फैसला ले लिए.

अखाड़े के संस्थापक के फैसले का विरोध

किन्नर अखाड़े से निष्कासित किए गए आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास के फैसले का विरोध किया है. उनका कहना है कि मेरा पद किसी एक व्यक्ति की नियुक्ति या सहमति पर आधारित नहीं है. दस वर्ष पूर्व उज्जैन कुंभ में 22 प्रदेशों से किन्नरों को बुलाकर अखाड़ा बनाया था तब मुझे आचार्य महामंडलेश्वर चुना गया.

आज मुझे जिन ऋषि अजय दास ने अखाड़े से निष्कासित किया है, उन्हे भी इस उनके कर्मों की वजह से बर्खास्त किया गया था. अब ऋषि अजय दास से हमारे वकील बात करेंगे। उन पर कानूनी कार्रवाई भी करेंगे. लक्ष्मी नारायण का यहा भी कहना है कि ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाकर उन्होंने देश हित के विपरीत कार्य नहीं किया है. अखाड़े के सिद्धांतों के आधार पर ही उन्हे उपाधियाँ दीं है.

टॅग्स :महाकुंभ 2025प्रयागराजउत्तर प्रदेशकुम्भ मेला
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण