ममता बनर्जी के इस्तीफे की पेशकश को भाजपा ने बताया नाटक, कहा-सहानुभूति बटोरने के लिए किया ये सब
By भाषा | Updated: May 26, 2019 00:37 IST2019-05-26T00:37:01+5:302019-05-26T00:37:01+5:30
बंगाल में बीजेपी की अप्रत्याशित सफलता के बाद आज ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि वो कुर्सी की परवाह नहीं करती और ध्रुवीकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करती हैं ।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सेंट्रल फोर्सेज ने उनकी सरकार के खिलाफ काम किया।
भाजपा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से ममता बनर्जी के इस्तीफे की पेशकश को नाटक करार दिया। पार्टी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार खुद ही गिर जाएगी और इसके लिए भाजपा को कुछ करने की जरूरत नहीं है। लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहने के कारण बनर्जी ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन तृणमूल ने उसे अस्वीकार कर दिया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''यह अच्छा है कि उन्होंने कम-से-कम अपनी हार स्वीकार की। लेकिन केवल सहानुभूति बटोरने के लिए उन्होंने पद छोड़ने का नाटक किया।'' विजयवर्गीय ने कहा कि बनर्जी की सरकार खुद गिर जाएगी और इसके लिए भाजपा को कुछ करने की जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि बनर्जी ने कहा था कि भाजपा अगर उनकी सरकार गिराने की कोशिश करती है तो वह उसकी गलती होगी।
बंगाल में बीजेपी की अप्रत्याशित सफलता के बाद आज ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि वो कुर्सी की परवाह नहीं करती और ध्रुवीकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करती हैं ।
बंगाल में इस बार बीजेपी को 18 सीटें मिली हैं तो वहीं ममता कि पार्टी को 22 सीट मिली हैं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सेंट्रल फोर्सेज ने उनकी सरकार के खिलाफ काम किया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति के जरिये वोटों का ध्रुवीकरण किया गया। ममता ने आगे कहा कि हमने इलेक्शन कमीशन से इसकी बार-बार शिकायत की थी लेकिन इसका संज्ञान नहीं लिया गया।