आंतरिक सुरक्षा पर चिंतन शिविर में नहीं पहुंचीं ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, नवीन पटनायक और एमके स्टालिन भी रहे नदारद

By शरद गुप्ता | Updated: October 28, 2022 08:32 IST2022-10-28T08:27:18+5:302022-10-28T08:32:01+5:30

अमित शाह द्वारा बुलाई राज्यों के गृह मंत्रियों, गृह सचिवों और पुलिस महानिदेशक के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों के महानिदेशकों की बैठक में विपक्ष दलों द्वारा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे।

Mamta Banerjee, Nitish Kumar, Naveen Patnaik and MK Stalin did not reach the Chintan Shivir on internal security | आंतरिक सुरक्षा पर चिंतन शिविर में नहीं पहुंचीं ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, नवीन पटनायक और एमके स्टालिन भी रहे नदारद

चिंतन शिविर में नहीं पहुंचीं ममता बनर्जी, नीतीश कुमार भी नदारद (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा के सूरजकुंड में देश की आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा के लिए हो रहा चिंतन शिविर।अमित शाह द्वारा बुलाई गई इस बैठक में विपक्षी दलों द्वारा शासित कई राज्यों के सीएम नहीं पहुंचे।विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में से केवल पंजाब और केरल के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया।

नई दिल्ली: देश की आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई राज्यों के गृह मंत्रियों, गृह सचिवों और पुलिस महानिदेशक के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों के महानिदेशकों की बैठक में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक होमगार्ड ने किया।

जहां अधिकतर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री इस बैठक में मौजूद थे, वहीं विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस चिंतन बैठक में भाग लिया. लेकिन हाल ही में विपक्षी खेमे में जा बैठने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया.

पश्चिम बंगाल के अलावा इस महत्वपूर्ण बैठक में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने न सिर्फ हिस्सा नहीं लिया बल्कि अपने गृह मंत्री या गृह सचिव को भी नहीं भेजा. तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक ही बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित इस बैठक को शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. बैठक का उद्देश्य पूरे देश में आतंकवाद और आंतरिक सुरक्षा को लेकर एक समान रणनीति बनाना है.

'अपराध तभी थमेंगे जब राज्य-केंद्र होंगे एकजुट'

इस चिंतन शिविर के उद्घाटन पर अमित शाह ने कहा कि सीमा पार के अपराधों से प्रभावी तरीके से निपटना केंद्र और राज्य सरकारों की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि संविधान में कानून व्यवस्था राज्य का विषय है, लेकिन सीमा पार के अपराधों से निपटने में तभी कामयाब हो सकते हैं जब इस पर विचार करने के लिए सभी राज्य एकसाथ बैठें और साझा रणनीति बनाकर उन पर अंकुश लगाने का प्रयास करें.

अमित शाह ने साथ ही कहा कि देश या राज्य की सीमाओं के पार से संचालित अपराधों या क्षेत्रीय अपराधों से प्रभावकारी ढंग से निपटने के लिए संसाधनों का तार्किक इस्तेमाल बेहद जरूरी है.

Web Title: Mamta Banerjee, Nitish Kumar, Naveen Patnaik and MK Stalin did not reach the Chintan Shivir on internal security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे